Canada India Row: कनाडा का बड़ा आरोप भारत कर रहा साइबर जासूसी | Justin Trudeau News | वनइंडिया हिंदी

2024-11-01 31

Canada India Row: इन दिनों कनाडा और भारत के तल्ख रिश्तों की बात एक बार फिर निकलकर सामने आने लगी है. गौरतलब है कि कनाडा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का आरोप भारत पर लगाता है. लेकिन कनाडा ने अब गद्दारी की सारी सीमा पार कर दी है. कनाडा ने साइबर सुरक्षा के लिए कनाडाई केंद्र द्वारा प्रकाशित अपनी वार्षिक खतरे की रिपोर्ट में कहा कि वह भारत से तथाकथित राज्य प्रायोजित हैकिंग और साइबर जासूसी के प्रयासों के लिए तैयारी कर रहा है. क्या है पूरा मामला वीडियो में जानें विस्तार से.

#CanadaIndiaRow #JustinTrudeau #indiacanadaconflict #JustinTrudeau


~HT.178~PR.250~ED.276~GR.122~